रानीगंज। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेधक दिवस के अवसर पर रानीगंज थाना के पंजाबी मोर फाड़ी की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई एवं राहगीरों में हैंड बिल बाटी गई। मौके पर आज के महत्व को बताते हुए कुंतल हलदर ने कहा कि 26 जून को हर साल दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
नशीली दवाओं या पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते देख संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस के माध्यम से लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के प्रति जागरुक किया जाता है।