Home Featured उल्कापिंड गिरने की खबर सेजामुड़िया के इकड़ा उद्योगिक क्षेत्र में फैल गई । पूरे गाव के लोग आतंकित हो गए।

उल्कापिंड गिरने की खबर सेजामुड़िया के इकड़ा उद्योगिक क्षेत्र में फैल गई । पूरे गाव के लोग आतंकित हो गए।

by Tehalka
0 comment

उल्कापिंड गिरने की खबर से
जामुड़िया के इकड़ा उद्योगिक क्षेत्र में फैल गई। पूरे गाव के लोग आतंकित हो गए। लेकिन वास्तविकता ये था कि यहां ग्रेट ईस्टर्न नामक रोलिंग मिल में आरपीएम मोटर का पहिया खुल गया और रोलिंग मिल का पहिया टूट गया। खंड-खंड टुकड़ों में तीन अलग-अलग जगहों पर गिरा। कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये तथा लोग घायल भी हुए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन किया।

एक टुकड़े इकड़ा गांव के बाउरीपाड़ा के अमर बाद्यकर नामक व्यक्ति के घर के पिछवाड़े में गिरा, उनकी 18 वर्षीय बेटी झूलन बाद्यकर गंभीर रूप से घायल हो गई।वही अनिल बाद्यकर के घर की छत से टकराकरअमर बाद्यकर के घर के पिछवाड़े में जा गिरा। एक बड़ा सा टुकड़ा पास के एक मैदान में जाकर गिरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया सीआई टीम जांच में लगी रही।

You may also like

Leave a Comment