Home Lifestyle कारखाने में दीवार गिरी, दुर्गापुर में दो श्रमिकों की मौत, हंगामा

कारखाने में दीवार गिरी, दुर्गापुर में दो श्रमिकों की मौत, हंगामा

by Tehalka
0 comment

कारखाने में दीवार गिरी, 2 श्रमिकों की मौत, हंगामा,दुर्गापुर , गोपालपुर के निजी स्पंज आयरन फैक्ट्री में ड्रेन निर्माण के समय दीवार गिरने से दो ठेका श्रमिकों की मौत हो गयी । वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गये। मजदूर आक्रोशित हो कर प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री में घुस गये वा शव को फैक्ट्री में रखा जमकर हंगामा किए तोड़फोड़ किया। मृतकों में ठेका कर्मी चंदन बाउरी (28) और राम टुडू (32) हैं , घायल बुलु माल और सुरेश को दुर्गापुर के बिधाननगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शर्मिको का आरोप है कि अस्थाई रूप से श्रमिकों का बहाली निजी कंपनियों में नहीं की जाती है लेकिन ठेका श्रमिकों के जरिए उनसे कम करवाई जाती है और उन भोले भाले श्रमिकों की मौत भी होती है यह आज कोई पहली घटना नहीं है इस प्रकार की घटना घटने रहती है कभी शम एक आग में झुलस कर मारे जाते हैं तो कभी वाहनों के चपेट में दुख है कि रोजगार के अभाव में होने वाले श्रमिक जान जोखिम में डालकर हर तरह से इस शिल्पांचल में काम करते हैं

पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूरों ने पुलिस को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. आईएनटीटीयूसी ब्लॉक अध्यक्ष चंदन राय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया।

You may also like

Leave a Comment