उनका निधन कानपुर में हो गया। उनके शव का अंतिम संस्कार कानपुर में उनके पैतृक शहर में किया जायेगा। राकेश उपाध्याय को शिल्पांचल के पत्रकार बंधुओं और शुभचिंतकों ने दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। उल्लेखनीय है कि राकेश उपाध्याय दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रभारी हैं।
पत्रकार को मातृ शोकआसनसोल: शिल्पांचल के वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ राकेश उपाध्याय की माताजी सुषमा उपाध्याय ( लगभग 80 वर्ष ) का निधन होने से उपाध्याय परिवार में शोक की लहर है।
previous post