Home Lifestyle पूर्व सांसद स्वर्गीय हराधन राय के पुण्यतिथि पर रक्तदान सिटी

पूर्व सांसद स्वर्गीय हराधन राय के पुण्यतिथि पर रक्तदान सिटी

by Tehalka
0 comment

रानीगंज । भारतीय कोलियरी मजदूर यूनियन सीटू की ओर से गुरुवार को रानीगंज के सुकुमार चेस्ट क्लिनिक गिरजा पारा मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन कर औद्योगिक मजदूर आंदोलन के प्रणेता हराधन राय की 18वीं पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गयी. इस दिन 29 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ फुआद हलीम, बंग्सगोपाल चौधरी, पूर्व सांसद सईदुल हक, अरिंदम कोना , पूर्व विधायक रुनु दत्ता और हराधन  राय के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। 

 स्वर्गीय  हराधन राय चार बार विधायक तीन दफा सांसद रहे । पूर्व सांसद  बंसगोपाल  चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय हराधन राय श्रमिक आंदोलन के एक कर्ण धार व्यक्ति थे। उन्होंने श्रमिक हितों के लिए कभी भी समझौता नहीं किया। कोयला उद्योग में आज जो श्रमिक का संगठन देखने को मिलती है।

उसमें उनकी अहम भूमिका रही है। डॉ फुआद हलीम, ने कहा कि आज का रक्तदान शिविर उन श्रमिकों को समर्पित करता है जिन्होंने श्रमिकों के हित के लिए अपना  समर्पण की है। जब तक लाल झंडा रहेगा  स्वर्गीय राय याद किए जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment