Home Lifestyle बस के चपेट में चार पहिया वाहन 4 की मौत

बस के चपेट में चार पहिया वाहन 4 की मौत

by Tehalka
0 comment

पूर्व मेदिनीपुर इलाके में एक बस के चपेट में आकर कर चालक समय चार लोग घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया सूत्रों के मुताबिक बेलदार दीघा मार्ग पर दीघा कोलकाता गमी एक बस में बिहार से दीघा को जा रही चार पहिया वाहन कर चपेट में आ गई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि काफी दिनों से दीघा बेल्डा रोड पर काम चल रही है लेकिन इस सुस्त गति से कम हो रही है कि आई दिन इस रास्ते पर दुर्घटना हो रही है हम लोगों ने कई दफा सूचना दी है कि इस रोड को सिंगल रोड कर दी जाए आनंद आनंद में वाहनों की रफ्तार से जाना जारी है और ऐसी दुर्घटनाएं बार-बार होती है

You may also like

Leave a Comment