राधा मां की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
रानीगंज।श्री सीतारामजी मंदिर रानीगंज कमिटी की ओर से मंदिर पगण में आयोजित बैठक में श्री राधारानी विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित की गई। कमेटी के सचिव प्रदीप सराय ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की रानीगंज शहर का ऐतिहासिक मंदिर है श्री सीताराम जी मंदिर इस मंदिर की ओर से पूरे वर्ष भर धार्मिक अनुष्ठान की जाती है वहीं सेवा मूलक कार्यों में प्रमुखता से सामूहिक विवाह भी करवाते हैं यहां का शिवरात्रि जन्माष्टमी का कार्यक्रम के अवसर पर पूरे नगर का लोग यहां आते हैं वहीं इस वर्ष हम लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर के स्थापना के अवसर पर भी विशेष कार्यक्रम की थी जो ऐतिहासिक रहा। अध्यक्ष विमल बाजोरिया ने विस्तृत जानकारी दी और कहा कि13 से 15 जुलाई 2024 (प्रतिदिन सुबह 8 बजे से पूजा)शनिवार 13 जुलाई 2024, संध्या 6:30 बजे से हरिनाम कीर्तन श्री भूमानंद कृष्णकुंज के कुंजाध्यक्ष ब्रह्मचारी देवानंद और सम्प्रदाय द्वारारविवार 14 जुलाई 2024 संध्या 6:30 बजे से सुन्दरकांड पाठ श्री संतोष भाईजी के सान्निध्य में स्वेता रुनझुन एवं मंदिर महिला समिति द्वारा की जाएगी।
15 जुलाई 2024 श्री राधारानी विग्रह प्राण प्रतिष्ठा संध्या 4 बजे और भजन संध्या जिसमे भजन गायक आकाश-परिचय (गिरिडीह) द्वारा की जाए गी ।
संयोजक ललित झुनझुनवाला ने कहा कि विधि के अनुसार पालकी से नगर परिक्रमा के साथ राधा मां को स्थापित की जाएगी। संयोजक पियूष बगेरिया ,विजय छवछरिया ने जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत की।