रानीगंज।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर बवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संन्यासियों के ओबीसी आरक्षण को लेकर बयान दिया था।इस बयान को लेकर आज को पश्चिम बंगाल में संन्यासी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रहे हैं।
इसका समर्थन विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल रानीगंज की ओर से ये प्रतिवाद जुलूस श्रीसिया राम जी मैदान से निकाला गया।
रानीगंज नेता जी स्टैचू के पास आकर सभा में तब्दील होकर संपन्न हुआ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज सराफ,जिला सचिव तेजप्रताप सिंह,रानीगंज के सचिव शुभम राऊत,लालू राऊत,विश्व हिंदू परिषद के समेत कार्यकर्ता मौजूद थे।