रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आज रानीगंज चेंबर कॉमर्स की महिला शाखा और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यहां पर 50 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था इस मौके पर यहां आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम आई थी इसके अलावा यहां रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर भी विशेष रूप से मौजूद थे। इनके अलावा यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान,उपाध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,पूजा भट्टड बिंदु भगत अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वहीं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला शाखा की तरफ से सीए रूबी गाड़ीवाला चेयर पर्सन वाणी खेतान,शाश्वती चटर्जी,जॉइंट चेयरपर्सन आशा तोडानी,रानीगंज ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान सचिव अरुमय कुंडू,मनोज केसरी,समजसेवी आर पी खैतान,रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के महिला शाखा के सलाहकार अरुण भरतीया आदि उपस्थित थे।