Home Featured रानीगंज डाकघर में घोटाला : रानीगंज/रानीगंज डाकघर में एक करोड़ से अधिक का राशि हेरफेर के आरोप में पोस्टमास्टर और ट्रेजर को गिरफ्तार किया गया है।

रानीगंज डाकघर में घोटाला : रानीगंज/रानीगंज डाकघर में एक करोड़ से अधिक का राशि हेरफेर के आरोप में पोस्टमास्टर और ट्रेजर को गिरफ्तार किया गया है।

by Tehalka
0 comment

रानीगंज डाकघर में घोटाला : रानीगंज/रानीगंज डाकघर में एक करोड़ से अधिक का राशि हेरफेर के आरोप में पोस्टमास्टर और ट्रेजर को गिरफ्तार किया गया है। रानीगंज पुलिस ने बीते 12 मई को रानीगंज के सियारसोल निवासी सुब्रत मुखर्जी तथा हुगली के धनियाखाली निवासी शेख फिरोजुद्दीन को गिरफ्तार किया है।

दोनों ही रानीगंज डाकघर में कार्यरत हैं।रानीगंज थाना में इस मामले दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि रानीगंज में इसके पहले भी करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था। जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई थी।

रानीगंज थाना में इस मामले में भादवि की धारा 409, 120 बी के तहत मामला संख्या 148य 2024 12 मई को ही दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि रानीगंज में इसके पहले भी करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ था। जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की गई थी।

You may also like

Leave a Comment