Home Lifestyle रानीगंज भीषण गर्मी दोपहर का वक्त पूरे शहर का लोग जब अपने-अपने घरों अथवा दुकानों में थे रास्ते पर सन्नाटा लगभग 2:00 बजे का समय था। एका एक पूरे शहर में राजपरा में लगी आग की घटना फैल गई।

रानीगंज भीषण गर्मी दोपहर का वक्त पूरे शहर का लोग जब अपने-अपने घरों अथवा दुकानों में थे रास्ते पर सन्नाटा लगभग 2:00 बजे का समय था। एका एक पूरे शहर में राजपरा में लगी आग की घटना फैल गई।

by Tehalka
0 comment

रानीगंज भीषण गर्मी दोपहर का वक्त पूरे शहर का लोग जब अपने-अपने घरों अथवा दुकानों में थे रास्ते पर सन्नाटा लगभग 2:00 बजे का समय था। एका एक पूरे शहर में राजपरा में लगी आग की घटना फैल गई। दूर-दूर तक धुआं और आग की लपके दिखाई दे रही थी। एक के बाद एक अग्निशमन वाहनों के घंटी की आवाज से लोग दहसत में आ गए। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर आज कहां लगी है कैसे लगी है। लेकिनस्थानीय लोगों का सहयोग और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का अथक आजबुझने से लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आज कोनियंत्रित किया जा सका।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी एवं बड़े ही साहसिक कदम उठाने वाले युवक जितेंद्र यादव ने बताया कि मेरा मकान इस गोदाम से सटा हुआ है। मेरी मां ने आग लगने की खबर देते हुए चिल्ला परी, गर्मी की वजह से मैं भी घर के अंदर ही था। निकाल कर देख आग की लपक ,मैं अपने मोबाइल से गूगल के जरिए रानीगंज अग्निशमन विभाग का नंबर ढूंढ कर सूचना दिया और देखा लगभग 5 से 7 मिनट के अंदर दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। मेरे साथ और भी कई लोग लोग घर से बाहर निकल कर दमकल विभाग के कर्मियों का सहयोग करने में जुट गए।

You may also like

Leave a Comment