Home Blog रानीगंज समाचार समाचार

रानीगंज समाचार समाचार

by Tehalka
0 comment

  चिकित्सा का आचरण अच्छा होना चाहिए डॉ मिश्रा      

Oplus_131072

     रानीगंज  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज  की ओर से आईएमए  सभागार सोमवार के शाम  डॉक्टर दिवस मनाया गया। डॉ बिधान चंद्र राय के प्रतिमा पर माल अर्पण करते हुए मुख्य अतिथि दुर्गापुर आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रघुनाथ मिश्रा ने    कहा कि पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय के जन्मदिन की अवसर पर डॉक्टर दिवस मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के सथ-साथ रोगियों के प्रति आचरण अति आवश्यक है हमारे आचरण पर भी प्रश्न उठता है।हमारा दायित्व समर्पण के लिए है। यहां विलासिता का कोई स्थान नहीं है। हमारे द्वारा की गई भूल का माफी नहीं है।

 हमारे समर्पण को लोग मानते हैं। हम पर उनकी भरोसा है। 

     इस अवसर पर समाज सेवी एवं चकित्साक देवाशीष भट्टाचार्य  के पुत्र अनीज भट्टाचार्य को मेडिकल परीक्षा में रैंक लाने  एवं दिल्ली  एम्स में दाखिला होने के लिए , समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजेश गुप्ता के पुत्रवधू

 चेन्नई मेडिकल कॉलेज से डेंटिस्ट में एम एस की डिग्री प्राप्त करने वाले डॉक्टर शिखा गुप्ता को  विशेष  रूप से सम्मानित किया गया।  दूसरी ओर बारिश चिकित्सक एस महमिया को चिकित्सा के क्षेत्रमें आम विशेष रूप से सम्मानित की गईन। 

    रानीगंज आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर चैताली बसु ने कार्यक्रम के अध्यक्षता की। सचिव पियाली दास गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत की  एवं आयोजन डॉ सुमित अग्रवाल ने की। संचालन डॉक्टर अमृता घोष ने की।

 आईएमए की तरफ से डॉक्टर राजेश सैंथोलिया, दो अनिर्बन घोष, डॉ सुरेश कुमार, डॉक्टर के एल केसरी सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।

विश्व हिंदू परिषद द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 

 रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आनंद लोग अस्पताल के चिकित्सकों क टीम ने अहम भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ,रानीगंज प्रखंड के सचिव शुभम राऊत,बजरंग दल जिला संयोजक हरीश मिश्रा,बजरंग दल जिला सहसंयोजक लालू शर्मा,सतीश पासवान,मनोज राऊत,अन्तु शर्मा, रोशन राजबंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

शुभम राऊत ने बताया कि 27 जून से 3 जुलाई तक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से पूरे देश में सामाजिक समरसता भाव का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके तहत आज इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समाज में समरसता फैलाना और लोगों की सेवा करना है।

मनोज सराफ ने कहा कि   यह कार्यक्रम हमारे संगठन के सामाजिक समरसता भाव को मजबूत करने के प्रयास का एक हिस्सा है। हमलोग का प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग की मदद करें। समाज के मुख्य धारा से लोग जुड़े।

शिक्षक के तबादला के विरोध में रास्ता जाम

Oplus_131072

रानीगंज शिक्षक के तबादले के विरोध में  छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया।  प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि न्यू  इग्राह  फ्री प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक गौतम मित्रा लंबे समय से स्कूल में पढ़ा रहे हैं । उन्होंने स्कूल में पढ़ाई का एक अलग माहौल बनाया है।   छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चिंतित हैं।  जब उसी शिक्षक का अचानक तबादला कर दिया गया है। इस मामले को देखते हुए पंचायत की मुखिया ममता मंडल अभिभावकों के साथ धरना कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ मांग की कि स्कूल के शिक्षक का किसी भी तरह से स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि यदि आवश्यक हो तो किसी अच्छे सहयोगी को प्रधान शिक्षक बनाया जाए।  इसके बाद वह कई अभिभावकों को लेकर रानीगंज सामूहिक विकास कार्यालय स्थित विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय गये और सभी का हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंप कर शिक्षक का स्थानांतरण नहीं करने का अनुरोध किया।   स्कूल इंस्पेक्टर सुशोवन कोन्नार ने उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 श्री नागेश्वर शिव ठाकुर मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन

रानीगंज  रानीगंज के तारबांग्ला के 200 साल प्राचीन ऐतिहासिक श्री नागेश्वर शिव ठाकुर मंदिर प्रांगण में  भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में रानीगंज के मशहूर गायक अजित विश्वास ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। जिसे सुनकर उपस्थित भक्तगण भाव-विभोर हो उठे।

इस दौरान बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया था।

इस मौके पर अजित बिस्वास,गौतम लाहा,

विद्युत लाहा,सुनील गुप्ता,गौतम रक्खीत,गंगा शाव,अजित पाण्डेय,संदीप पाठक,रोहित केउरा,राजेश खत्री समेत भक्तगण मौजूद थे।

अजीत बिस्वास ने कहा कि श्री नागेश्वर शिव ठाकुर मंदिर की स्थापना के पीछे अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कथाएं जुड़ी हुई हैं, श्री नागेश्वर शिव ठाकुर मंदिर का निर्माण प्राय लगभग 200 साल पहले हुआ था। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त आए हैं उनकी मन्नत अवश्य पूरी हुई है लेकिन इस मंदिर के पीछे जो लोग भी अपना स्वार्थ  लेकर आए सबको भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वर बाबा शिवलिंग के तर्ज पर यहां का  शिव लिंग है।

 जय माता दी सपोर्टिंग क्लब द्वारा शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ और रामलीला का आयोजन

 रानीगंज के अस्पतल  पटी,कॉलेज पारा अंतर्गत जय माता दी सपोर्टिंग क्लब  से  शिव परिवार सहित राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ और रामलीला का आयोजन कलश यात्रा से शुरू हुई । 9 जुलाई तक  चलने वाली इस कार्यक्रम मेंआज 501 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा 88 नंबर वार्ड के ईस्ट कॉलेज पाड़ा से शुरू होकर इतवारी मोड़, दाल पट्टी मोड़,पी एन मालिया रोड होते हुए बरदही में तालाब से पवित्र जल लेकर वापस ईस्ट कॉलेज पाड़ा में आकर समाप्त हुई।

 आयोजक पुरोहित प्रविन पाण्डेय, ने कहा कि नौ दिनों तक यहां धार्मिक अनुष्ठान की जाएगी जिसमें रामलीला 

 से लेकर भजन कीर्तन सभी की व्यवस्था की गई है। प्रदीप शाव ने कहा की हमारे क्लब की तरफ से यह महायज्ञ और रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया है। 

 यह आयोजन हमें हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से जोड़े रखता है।

अजय शाव ने कहा की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को बढ़ावा देना है। हम सभी को इस महायज्ञ और रामलीला से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

You may also like

Leave a Comment