Home Politics वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से मई दिवस पालन किया गया….

वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से मई दिवस पालन किया गया….

by Tehalka
0 comment

रानीगंज : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर आज रानीगंज के महावीर इलाके वामपंथी श्रमिक संगठन सीटु की तरफ से मई दिवस पालन किया गया यहां पर आसनसोल के पूर्व सांसद और सीटु पश्चिम बर्दवान जिले के महासचिव वंश गोपाल चौधरी ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद यहां पर एक रैली निकाली गई रैली पार्टी कार्यालय से निकलकर यादव पाड़ा तक गई।
इस मौके पर संगठन के नेता दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस है 8 घंटे काम करने की मांग पर आज अमेरिका के शिकागो में श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया था उसे विरोध प्रदर्शन को गोलियों की बौछार से रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन श्रमिकों को गोलियां चला कर नहीं रोका जा सकता आज भी भारत में केंद्र की भाजपा सरकार और बंगाल में टीएमसी सरकार श्रमिकों के हितों को कुचलने की कोशिश कर रही है उन्होंने आरोप लगाया कि यह दोनों सरकारें कुछ पूंजी पतियों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है श्रमिक खेतों को नजर अंदाज किया जा रहा है ऐसे ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं जिससे श्रमिक मालिकों द्वारा शोषित किये जा रहे हैं दवा कंपनियां भाजपा और टीएमसी दोनों पार्टियों को सैकड़ो करोड़ों रुपए चंदा देता है इस वजह से जरूरी दावों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं लेकिन इन सब चीजों की तरफ दोनों सरकारों का कोई ध्यान नहीं है उन्होंने कहा की एकमात्र वामपंथी ही है जो इन सब मुद्दों पर संघर्ष करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment