विद्यार्थियों का सम्मान समारोह। रानीगंज/ सुरक्षा एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर रानीगंज के ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर इंचार्ज चिततोश मंडल को शहर में बेहतर सेवा देने के लिए उनका विशेष सम्मान किया गया । समाजसेवी मनोज बर्मन, दलजीत सिंह, विमल गुप्ता ने ट्रैफिक ओसी को शॉल पहनाया एवं मोमेंटो एवं उपहार प्रदान किया ।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल बोर्ड क्लास 12वीं के जिला टॉपर श्रीजीका चक्रवर्ती , सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं के जिला टॉपर उमंग भूत, आईसीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं लेरेटो कॉन्वेंट स्कूल के दो बहनों जसमीत कौर एवं कृष्णनीत कौर को बेहतर अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया ।
तान्वी कानोड़िया, सीबीएसई बोर्ड के क्लास 10वीं के अर्श कीरत सिंह एवं वंश खनूजा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। ट्रैफिक ओसी ने कहा कि सुरक्षा संस्था के द्वारा निरंतर विद्यार्थियों को बेहतर अंक लाने के लिए सम्मानित किया जाता है उनका हौसला अफजाई किया जाता है विद्यार्थियों के परिवार वालों को भी गर्व महसूस होता है।