रानीगंज।स्पीच एंड हियरिंग एक्शन सोसाइटी (साहस) दुर्गापुर तथा नंदलाल जालान फाउंडेशन रानीगंज के संयुक्त तत्वावधान में संस्था के प्रांगण में वधिर सचेतनता शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बृहस्पतिवार के शाम को दुर्गापुर के समाजसेवी शंभू नाथ जाजोदिया और उनकी पत्नी प्रोफेसर मधुमिता जाजोदिया को सम्मानित की गई। उन्होंने चंद शब्दों में कहा कि जो दूसरों की संपन्नता देखकर हर्षित होते हैं तथा दूसरे की विपत्ति देखकर विशेष रूप से दुखी होते हैं ,सामाजिक जीवन में यही है दुख और सुख को बाट कर जीने की कला, यह मेरे गुरुजनों ने सिखाया जिसे मैं पालन करने का प्रयास करता हूं। ऐसे कार्यों में बध्ये भी बहुत आते हैं लेकिन सफलता अवश्य मिलती है।
स्पीच एंड हियरिंग एक्शन सोसाइटी ( साहस) पिछले 30 वर्षो से मुक बधिर बच्चों को समाज के मुख्य धारा में शामिल करने के दिशा में काम कर रहे है।
दुर्गापुर के समाजसेवी शंभू नाथ जाजोदिया और उनकी पत्नी प्रोफेसर मधुमिता जाजोदिया मिशन के रूप में चला रहे हैं ।दरअसल यह दंपति समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। शंभू नाथ ने बताया कि उनके पुत्र अंशु जाजोदिया भी जन्म से बोल और सुन नहीं पाते थे लेकिन इन्होंने अपने बेटे का इलाज अमेरिका में करवाया और आज वह दुर्गापुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत है ।इसके बाद शंभुनाथ जाजोदिया और उनकी पत्नी प्रोफेसर मधुमिता जाजोदिया ने इस प्रयास को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया और उन्होंने आज तक सैकड़ो ऐसे बच्चों और व्यक्तिय जो बोल और सुन नहीं पाते उन्हे जीवन की मुख्य धारा से जोड़ा है । आज करीब 800 परिवार ऐसे हैं जो इस संस्था से सीधे तौर परजुड़े हैं वह व्यक्ति बंगाल, बांग्लादेश, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश,नेपाल से आते हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे बच्चों का इलाज उनके संस्था में किया जा चुका है जो जन्म से बोल नही पाते थे।
वहीं बुजुर्गों में भी सुनने की शक्ति कम हो जाती है वह समाज से कट जाते हैं ,ऐसी स्थिति में आसपास के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों के साथ रहे और ऐसे बुजुर्गों के लिए भी एक मशीन है जो उनके सुनने की तकलीफ को काफी हद तक दूर कर सकती है।
संस्था के उपाध्यक्ष ललित कुमार क्याल ने बताया कि इस संस्था को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने इस संस्था को सम्मानित किया है और उन्होंने लिखा है “सीखना रचनात्मकता देता है रचनात्मकता सोच की ओर ले जाती है। सोच ज्ञान प्रदान करती है ज्ञान आपको महान बनाता है।उन्होंने बताएं कि मेरी भी पुत्री सुन नहीं पाती थी आज मेरी पुत्री कुशल मंगल है जॉब कर रही है ।
रानीगंज श्याम मंदिर में भक्तो का भीड़