रानीगंज प्रचंड गर्मी के बीच रानीगंज के तिलक रोड के समाज सेवी मधुसूदन सुरेका नियमित रूप से लोगों को कभी लस्सी, कभी आम का पानी कभी बेल का पानी कभी शीतल जल कभी ठंडा फल लोगों को पिछले तीन महीना से लगातार वितरण कर रहे हैं। वही उनका प्रयास मवेशियों के लिए चार और पानी की भी व्यवस्था तिलक रोड में स्वयं अपने हाथों से करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है अपने-अपने तरीके से मानव सेवा करना मैं किसी संस्था आदि के माध्यम से इस कार्य को नहीं करता लेकिन जो करते हैं उन्हें मैं सहयोग करने का प्रयास करता हूं मैं चाहता हूं कि लोग अपने-अपने तरीके से अपने-अपने घरों के नीचे भी इस सेवा को चलाएं मैं बांकुड़ा जिला का रहने वाला व्यक्ति हूं और मैंने अपने परिवार में देखा है की किस प्रकार से सेवा करनी चाहिए । बांकुड़ा जिला में काफी गर्मी पड़ती है ठंड पड़ता है और काफी पिछड़ा इलाका माना जाता है लेकिन वहां का परिवेश अलग है मेरे परिवार की तरफ से वहां भी इस प्रकार की सेवा मुलाकात चलाई जा रही है इस वर्ष की तरह गर्मी काम देखने को मिलती है मैं आज शारीरिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ अवश्य हूं लेकिन मैं दिल से काफी मजबूत हूं।