आसनसोल लोकसभा केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंडाल खांदरा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो बंगाल कभी धार्मिक नवजागरण की भूमि हुआ करता था जहां पर धर्म का क्षेत्र हो या संस्कृति महापुरुषों ने जन्म लिया है आज वहां पर ऐसी हालत हो गई है कि अगर कोई जय श्री राम बोलता है तो उस पर झूठा मामला दर्ज कर दिया जाता है। आज बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर पत्थर बाजी की जाती है और ऐसे दंगाइयों को राज्य सरकार का संरक्षण मिलता है।उनोह ने कहा कि अगर इस तरह के दंगे उत्तर प्रदेश में किए गए होते तो वह दंगा करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा कर देते ।



उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बड़े से बड़ा माफिया भाग गए है या नहीं रहे।उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के संग्राम में बंगाल के कोठारी बंधुओ ने भी अपने प्राणों की आहुति दी थी लेकिन जब राम मंदिर का भव्य उद्घाटन हुआ तब तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कोई भी उस उद्घाटन समारोह में शामिल होने नहीं गया। बंगाल में मां दुर्गा मां काली की पूजा की जाती है वहां पर संदेश खाली जैसी घटनाएं होती हैं जहां महिलाओं पर अत्याचार किए जाते हैं लेकिन राज्य सरकार उन अत्याचारीयों को बचाने की कोशिश करती है। योगी आदित्यनाथ ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर वह भी बंगाल को उत्तर प्रदेश की तरह दंगा मुक्त भय मुक्त राज्य बनाना चाहते हैं देश को संबल बनाना चाहते है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में मतदान करें ।