पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बहुला पहुंची तीन संदेशखाली की महिलाऐं किया भाजपा को वोट देने की अपील।
रानीगंज –: जैसे जैसे आसनसोल लोकसभा चुनाव का तारीख सामने आ रही है, पार्टी चुनाव प्रचार के लिए हर तरीका आजमा रही है,
इसी महीने 13 मई को चुनाव है शासक और विरोधी. राजनीतिक दल एक इंच भी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में भाजपा की ओर से पांडवेश्वर प्रखंड के बहुला के बाध्यकर पाडा, शिवमंदिर के पास बीजेपी की ओर से पथसभा का आयोजन किया गया इस पथसभा में मुख्य वक्ता के तौर पर संदेशखाली की तीन महिलाएं चुनाव प्रचार करने आई. संदेशखाली की महिला ने जब माइक्रोफोन पर बोलना चाहा तो न्यूज मीडिया का कैमरा के सामने नही बोला उसने माइक नीचे कर दिया और कैमरा करने की इजाजत नही दी गई. कारण पूछने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान संदेशखाली की कुछ महिलाएं मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद थीं लेकिन जब मीडिया वहां पहुंची तो उन्होंने बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम खत्म कर दिया.
जब बीजेपी और ओबीसी मोर्चा के आसनसोल जिला अध्यक्ष अमिताभ गराई से संदेशखाली की महिलाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेशक संदेशखाली की माताएं और बहनें हमारे साथ हैं लेकिन वे संदेशखाली से कहां से आई हैं यह बताना संभव नहीं है.बताने से इन महिलाओं पर बाद मे तृणमूल कांग्रेस के लोग अत्याचार भी कर सकता है,
वहीं जब तृणमूल कांग्रेस नेता और बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म पर राजनीति कर रही है, इसलिए अब जगह-जगह अनजान चेहरों को पैसे देकर वोट के लिए प्रचार कर रही है. संदेशखाली महिला के रूप में इस तरह वे न सिर्फ क्षेत्र की आम जनता को धोखा दे रहे हैं, बल्कि संदेशखाली की माताओं-बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
इस पथ सभा को सफल बनाने मे सुस्पिता दास,सबिता सरदार, संपा सरदार, रीता आंडी, शिखा मंडल,संजीव मंडल, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बरुण ठाकुर, मंडल अध्यक्ष बैणूधर क्षय मंडल, पार्थो पाल सुधीर सिंह, सुरज चौहान, बिनोद मिस्री,ओशित बाउरी, मोहित मांझी तथा अन्य भाजपा कर्मी मौजूद रहे।.