Home Politics रानीगंज प्रचंड असहनीय गर्मी के बीच दो पहर के वक्त रानीगंज के सियरसोल राजबाड़ी मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित चुनावी सभा में प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बैनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है।

रानीगंज प्रचंड असहनीय गर्मी के बीच दो पहर के वक्त रानीगंज के सियरसोल राजबाड़ी मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित चुनावी सभा में प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बैनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है।

by Tehalka
0 comment

रानीगंज प्रचंड असहनीय गर्मी के बीच दो पहर के वक्त रानीगंज के सियरसोल राजबाड़ी मैदान में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित चुनावी सभा में प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बैनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण चुनाव है। इस चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी संविधान बदलने से लेकर आम आदमी के जीवन से स्वतंत्रता छीनना चाहती है । वहीं दूसरी और ममता बनर्जी की योजना लखीश्री स्वास्थ्य साठी कन्याश्री, मुक्त राशन को बंद करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी मात्र धोखा है।

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में 7 वर्षों तक बीजेपी रही एक भी काम को नहीं थी वहीं दूसरी ओर मंत्र देर बरस में सांसद कोटा के रकम से इस अंचल का विकास त्रिमूल कांग्रेस ने किया। आज प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में आकर चुनावी सभा में धर्म जाति के नाम पर विभाजनकारी वक्तव्य देकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बंगाल की जनता सफल नहीं होने देगी बंगाल की तरह पर पूरा देश चलता है और आने वाला समय भी बंगाल निर्धारित करेगा वन नेशन वन इलेक्शन यह अधिकार चीन एवं संविधान बदलने वाली बातें हैं

आज पश्चिम बंगाल के विधि व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठा रहे हैं लेकिन वास्तविकता यह है कि आज उनके उत्तर प्रदेश से लेकर भाजपा शासित राज्य का अपराधी ग्राफ देखें स्पष्ट हो जाएगा अपराधियों को बचाया जा रहा है बृजेश सिंह के बेटे को आज बीजेपी में प्रत्याशी बनाकर यह स्पष्ट कर दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे असफल मुख्यमंत्री नहीं हो सकता आज यहां आकर कानून व्यवस्था की बातें कर रहे हैं उनके राज्य में ही खीरी की घटना का निदान नहीं हो पाया है हम क्या कहेंगे या हम निश्चित करेंगे मेरे दैनिक जीवन में खान-पान रहन-सहन हमारी स्वतंत्रता है।

मनरेगा के 100 दिन के एवज में केंद्र सरकार के नीति पर प्रश्न उठाते हुए कहा यह जनता का पैसा है मेहनत का श्रमिकों का पैसा है उसे देना ही पड़ेगा वहीं व्यापारियों पर जीएसटी का भोज डालकर व्यापार को ठप करदी गई है आम लोग परेशान हो गएहैं एसिड इस चुनाव में पश्चिमबंगाल की अहम भूमिका होगी इसके लिए सभीको मतदान में हिस्सा लेनीहोगी। इस सभामें मंत्री मोलय घटक, विधायक हरे रामसिंह, तापस बनर्जी अमरनाथ चटर्जी बी दासू ,संदीप भालोटीया, टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव मुजम्मिल शहजादा देवाशीष घटक, विष्णु देव नोनिया प्रमुख उपस्थित थे। कार्यक्रम का सचालन विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती नेकिया।

You may also like

Leave a Comment