सीबीएसई क्लास 10वीं की परीक्षा में रानीगंज का उमंग टॉपर। रानीगंज/ सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं में रानीगंज के छात्र उमंग भूत ने 99.4% अंक लाकर पूरे क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उमंग ने बतलाया कि दुर्गापुर डीएवी स्कूल का टॉपर बनने का अवसर मुझे मिला है। परिवार वालों का आशीर्वाद एवं कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि मुझे प्राप्त हुई है।एलिन शैक्षिक संस्थान दुर्गापुर से इंजीनियरिंग की क्लास ले रहा है। विज्ञान विषय लेकर आगे की पढ़ाई करेगा। उमंग ने बतलाया कि उसकी बहन कुमारी वेदिका राजस्थान के जोधपुर एम्स मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है बहन की प्रेरणा से पढ़ाई में आगे बढ़ने का अवसर मिला है।
उनके पिता अमित एवं मां रेणु देवी अपने पुत्र की उपलब्धि पर काफी खुश है। स्कूल की प्राचार्या पपिया मुखर्जी ने कहा कि उमंग काफी होनहार छात्र है ।कई लोगों ने उन्हें बधाइयां दी है।