Home Politics तृणमूल कांग्रेस के प्रधान के खिलाफ त्रिमूल के सदस्यों ने की आंदोलन

तृणमूल कांग्रेस के प्रधान के खिलाफ त्रिमूल के सदस्यों ने की आंदोलन

by Tehalka
0 comment

णमूल कांग्रेस के प्रधान के खिलाफ त्रिमूल के सदस्यों ने की आंदोलन

तृणमूल के इस पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ रानीगंज के तिराट में तृणमूल के पंचायत प्रधान के खिलाफ ही आंदोलन किया।पंचायत कार्यालय का गेट दो घंटे तक बंद कर आक्रोश जताया। हालांकि आंदोलन कार्यों पर पंचायत प्रधान ने शक्तिपूर्वक कार्रवाई की कोशिश की।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कार्यालय समय पर ना खोल जाना ,प्रमाण पत्र न दिए जाना है। प्रधान कार्यालय की ओर से होने वाली कार्य को नहीं किया जाना आंदोलनका मुख्य मुद्दा था।

You may also like

Leave a Comment