णमूल कांग्रेस के प्रधान के खिलाफ त्रिमूल के सदस्यों ने की आंदोलन
तृणमूल के इस पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ रानीगंज के तिराट में तृणमूल के पंचायत प्रधान के खिलाफ ही आंदोलन किया।पंचायत कार्यालय का गेट दो घंटे तक बंद कर आक्रोश जताया। हालांकि आंदोलन कार्यों पर पंचायत प्रधान ने शक्तिपूर्वक कार्रवाई की कोशिश की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कार्यालय समय पर ना खोल जाना ,प्रमाण पत्र न दिए जाना है। प्रधान कार्यालय की ओर से होने वाली कार्य को नहीं किया जाना आंदोलनका मुख्य मुद्दा था।