Home Lifestyle रानीगंज गौशाला कमेटी का गठन अध्यक्ष ललित खेतान

रानीगंज गौशाला कमेटी का गठन अध्यक्ष ललित खेतान

by Tehalka
0 comment

कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी ,शाखा: रानीगंज गौशाला का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ एवं वर्ष 2024 से 26 तक के लिए अध्यक्ष ललित खेतान कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कलोटिया,उपाध्यक्ष बिमल लोहिया उपाध्यक्ष विकास सतनालीका (ए.एस.)सचिव राकेश तोदी आयोजन सचिव रितेश खैतान
संयुक्त सचिव सुमित क्याल कोषाध्यक्ष सरवन कनोडिया संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रभात गोपाल सरावगी सीओ को-ऑर्डिनेटर
पवन कुमार ,सलाहकार श्री कृष्ण कुमार दारूका, ललित कुमार झुनझुनवाला ।

लगभग 80 साल प्राचीन कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के अंतर्गत चलने वाली रानीगंज गौशाला के प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन पश्चिम बर्दवान लोकसभा निर्वाचन के पश्चात 16 मई को संपन्न होने वाली थी. इसके लिए नामांकन जमा देने की अंतिम तिथि 2 मई को थी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई को थी, निर्वाचन के मुख्य आयुक्त राजीव जैन ने बताया की कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा दिया था जिन में 12 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया 19 सीटों के लिए चुनाव होनी थी. परंतु कोई प्रतिद्वंदता न होने के कारण निर्वाचन नहीं हुआ ।





निर्वाचित अध्यक्ष ललित खेतान ने बताया कि रानीगंज गौशाला कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी अंतर्गत संचालित है .वर्तमान में इसमें 362 गोवंश है 2018- 20 के पश्चात 2 वर्ष कोरोना काल के लिए निर्वाचन नहीं हो पाई ,वहीं 1 वर्ष किसी कारणों से निर्वाचन संपन्न हो नहीं हो पाई थी. 5 वर्षों के पश्चात इस वर्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया से निर्वाचन संपन्न होनी थी. पर संस्था के सदस्यों ने पुनः एक बार गो वंशो का सेवा करने का मौका प्रदान किया.

You may also like

Leave a Comment