Home Lifestyle रानीगंज । प्रचंड गर्मी के साथ मानव सेवा के उदेशा से इतवारी मोड चौराहे पर प्रयास फाउंडेशन के तथा श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड के सहयोग से आज और राहगीरों को सत्तु का शरबत तथा शीतल जल पिलाया गया।

रानीगंज । प्रचंड गर्मी के साथ मानव सेवा के उदेशा से इतवारी मोड चौराहे पर प्रयास फाउंडेशन के तथा श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड के सहयोग से आज और राहगीरों को सत्तु का शरबत तथा शीतल जल पिलाया गया।

by Tehalka
0 comment

रानीगंज । प्रचंड गर्मी के साथ मानव सेवा के उदेशा से इतवारी मोड चौराहे पर प्रयास फाउंडेशन के तथा श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड के सहयोग से आज और राहगीरों को सत्तु का शरबत तथा शीतल जल पिलाया गया। इस मौके पर यहां रामकुमार खेतान शिक्षा सदन ट्रस्ट के सचिव हर्ष खेतान रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चेयरमैन अरुण भरतीया प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक पिंटू कुमार गुप्ता रानीगंज ट्रैफिक के प्रभारी चित्ततोष मंडल वाणी खेतान समाजसेवी शेख जाकिर आदि उपस्थित थे। इस मौके पर हर्षवर्धन खेतान ने प्रयास फाउंडेशन और श्याम एग्रो बायोटेक लिमिटेड की इस योजना सराहना करते हुए कहा कि यही माना सेवा है।

अरुण भारतीय ने कहा कि इससे प्रचंड गर्मी में लोग बहुत जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं ।ऐसे में जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं उनकी सहूलियत के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। वहीं इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए उन्होंने अपील की कि वह जरूरत ना हो तो घर से बाहर न निकले और अपना ध्यान रखें ।

पिंटू गुप्ता ने कहा कि यह एक प्राकृतिक देन है जिससे सभी को गुजरना है ।ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि लोग अपना ध्यान खुद रखें। रानीगंज सहित पूरे बंगाल में काफी गर्मी पड़ रही है इसलिए इस इलाके के लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्था रक्तदानशी भी मेधावी छात्रों को सम्मानित टैलेंट प्रतियोगिता अधिक करते रहे हैं आज के इस प्रकार के कार्यक्रम को हम लोग आगे भी बढ़ाएंगे।

You may also like

Leave a Comment