रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ चौकी क्षेत्र के आसनसोल निगम क्षेत्र के कुनुस्तुरिया कोलियरी नंबर 3 खदान मुहाने के समीप अशोक इंजीनियरिंग वर्क्स में निर्माणाधीन वर्कशॉप में कुआं काटने के दौरान हुई। इस घटना में राम बगान कोरापाड़ा के ही वार्ड नंबर 34 के रहने वाले दो युवक रतन कोरा 25 और गोपी कोरा 26 है, अन्य दिनों की तरह एक पुराने कुएं को काट रहे थे। कुएं के अंदर मिथेन गैस के दबाव के कारण कुएं के अंदर फंस गए। फिलहाल पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय क्षेत्र में काम कर रहे अन्य सभी लोगों को इस घटना की जानकारी दी और तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए।
कुआं को काटने से पहले विधिवत जलती हुई लालटेन को कुआ के अंदर डाला गया था दो बार बुझ भी गया था। इसके बावजूद भी इतना बड़ाजोखी यह जानते हुए कि इसमें मीथेन गैस का भंडार है फिर भी कुआं में दोनों युवक कैसे नियम का उल्लंघन करके गया था । पुलिस की निगरानी में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मामले को देखा, ईसीएल अधिकारियों से बात की और सक्रिय रूप से बचाव अभियान में शामिल हुए। ईसीएल की रेस्क्यू टीम क्रेन लेकर आई और बचाव कार्य में जुट गई।
इस काम में शामिल दो युवकों ने बताया कि वे अन्य दिनों की तरह सुबह में ही कुआं काटने आये थे, जिसके बाद दोनों युवकों में से एक युवक कुआं के मुहाने पर उतर गया और बेहोश हो गया यह देख कर उसे बचाने गया तो वह भी बेहोश हो गये और दोनों अंदर फंस गये। यह मामला देख ऊपर मौजूद अन्य साथी घबरा गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय इलाके के लोगों और पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची। फिलहाल ईसीएल की रेस्क्यू टीम जोर-शोर से बचाव कार्य कर रही है।