कवि नजरुल पर कविता रानीगंज कविता अकादमी की ओर से सियरसोल गर्ल्स स्कूल में आज क्रांतिकारी कवि नजरुल के स्मृति में एक कविता पाठ का आयोजन की गई। इसका उद्घाटन समाजसेवी बलराम दे ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थापक अभिजीत दे ने कहा कि कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर एवं नजरुल के साथ रानीगंज का एक संपर्क रहा है।
यही वजह है कि उनके जन्मदिन अथवा पुण्यतिथि पर हम लोग इस प्रकार के कार्यक्रम को करते रहते हैं ।यह पांचवा कविता आबीर्ति कार्यक्रम है। हम लोग की ओर से छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी देते हैं।
इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। वही यहां कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर एवं नजरुल के कविता गीत के ऊपर परिचर्चा भी आए दिन हम लोग करते हैं।