Home Business पोस्ट ऑफिस के एजेंट का हत्या

पोस्ट ऑफिस के एजेंट का हत्या

by Tehalka
0 comment

पोस्ट ऑफिस के एजेंट का हत्या रानीगंज थाना के ईस्ट कॉलेज पारा में पोस्ट ऑफिस में कार्यरत एक एजेंट की असभाविक मौत  की घटना से सनसनी फैल गयी।  घटना स्थानीय निवासी  गौतम बाउरी 42 पोस्ट ऑफिस में एजेंट के रूप में कार्यरत थे और वह एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर केयरटेकर के रूप में भी काम करते थे।  

उसकी पत्नी का आरोप है कि  दोपहर  के वक्त में जब मोबाइल पर बत   नहीं हो पाई तो उसकी पत्नी उसे ढूंढने गई। तो उसने   सीढ़ियों में रस्सी से लटका हुआ पाया, उसकी पत्नी का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है । इलाके की महिलाओं ने ऐसा किया है।  इस घटना की खबर स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने रानीगंज थाने की पुलिस को सूचना दी और रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाना चाहा, लेकिन इलाके के लोगों की मांग थी कि पूरी घटना की जांच के बाद ही वहां से ले जाने की अनुमति दी जाएगी।  उधर इस घटना से इलाके में काफी तनावपूर्ण स्थिति बन गयी है।  स्थानीय इलाके के निवासियों का दावा है कि ऐसी मौत कभी नहीं हो सकती। किसी ने उसे वहां फांसी पर लटका दिया है। हत्या का मामला है। ह परिजनों ने घटना की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पूरी घटना की जांच की मांग की है। इस बीच, मृतक के परिजन शव को पकड़कर इलाके में प्रदर्शन की।  और मौत की असली वजह का पता लगाने की मांग कर ते रहे।  उन्होंने घटना के वास्तविक कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच  कर स्थिति को नित्रित की है। काफी मुसकत के  सब को लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजे।

You may also like

Leave a Comment