
रानीगंज विश्व हिंदू परिषद और हिंदू समाज के विभिन्न हिंदू संगठनों ने रानीगंज में एक रैली निकाल। रैली नगर परिक्रमा करके नेताजी सुभाष चंद्र बोस मोर पर नुक्कड़ सभा की एवं रैली निकालकर राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। विश्व हिंदू परिषद राज्य
उपाअध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा कि संसद में जिस प्रकार राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को हिंसा फैलाने वाला, झूठ फैलाने वाला और नफरत फैलाने वाला बताया। जबकि हिंदू धर्म भारत के साथ साथ विश्व के कल्याण की बात करता हैं। हिंदू संस्कृति पुरातन संस्कृति है। आज हिंदू संस्कृति को लेकर यदि कोई गलत बयान देता है तो समग्र हिंदू समाज इसका विरोध करता है। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करना चाहती है जो कभी भी भारत देश में संभव नहीं है
राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। हिंदू हिंसक नहीं, बल्कि धर्म और राष्ट्र का रक्षक होता है। हिंदू को हिंसक कहने का मतलब जैन, सिख, और बुद्ध धर्म के लोगों को भी हिंसक कहना हैं। संसद में हिंदू धर्म पर ऐसी टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं है। राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। जिसे हिंदू समाज के लोग सहन करने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगे अगर राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया। पूरा हिंदू समाज आने वाले समय में और उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
विश्व हिंदू परिषद के शुभम राव ने कहा कि राहुल गांधी संसद में खड़े होकर हिंदू विरोधी बातें कर रहे हैं. दूसरी ओर, ओ वेस्सी फ़िलिस्तीन की जीत का गीत गा रहे हैं। इन दोनों की टिप्पणियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध मार्च निकाला है।