दुर्गापुर/अंडाल। 13 वर्षीय किशोरी के अपहरण और जबरन शादी के आरोप में पुलिस ने आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर लाकर आरोपी को गुरुवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर जेल भेजने का आदेश दिया।
आरोपी मोहम्मद अशरफ खान, कानपुर जिले के चकेरी का निवासी है। वह अंडाल में एक साथी के साथ किराए के मकान में रहकर स्थानीय कारखाने में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता था। उसके मकान के पास ही किशोरी अपने परिवार के साथ रहती थी। 9 नवंबर को किशोरी अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिवार वालों ने अंडाल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
किशोरी के दो भाइयों ने एक दिन उसे आरोपी के साथ देखा और पाया कि अशरफ उसे जबरन एक कमरे में ले गया। इसके बाद परिवार ने फिर से थाने में गुहार लगाई और अशरफ के घर की जांच की मांग की। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की।
16 नवंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंडाल थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और शिकायत में दर्ज एक अन्य व्यक्ति, अरबाज, से पूछताछ की। अरबाज से अशरफ का मोबाइल नंबर हासिल करने के बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कानपुर के चकेरी से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके घर से किशोरी को मुक्त कराया।
प्रारंभिक पूछताछ में अशरफ ने किशोरी का अपहरण और उससे जबरन शादी की बात स्वीकार की है। आरोपी को कानपुर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्गापुर लाया गया। फिलहाल, आरोपी जेल में है और मामले की आगे जांच जारी है।