Home Blog आसनसोल रामकृष्ण मिशन में रक्तदान शिविर

आसनसोल रामकृष्ण मिशन में रक्तदान शिविर

by Tehalka
0 comment

रामकृष्ण मिशन आश्रम के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित  शिविर में रक्तदाता को सामूहिक प्रमाणपत्र देते मंत्री मलय घटक  आसनसोल: जाति, धर्म, भाषा के लोगों का है।

आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम के वोकेशनल ट्रेनिंग स्कूल में  आयोजित रक्तदान शिविर में 79 छात्र- छात्राओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि बंगाल के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक ने कहा रक्त की कोई जाति नहीं होती है उसका एक ही उद्देश्य होता है जीवनदान देना। उन्होंने छात्र- छात्राओं द्वारा मानव कल्याण के लिए प्रतिवर्ष रक्तदान दिए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस रक्त के माध्यम से कई लोगों को जीवन दान मिलेगा। जिन्हें रक्त की जरूरत होगी वह यह नहीं देखेंगे कि दिया गया रक्त किस का है।

उन्होंने रामकृष्ण मिशन द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य का भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव धर्म ही वास्तविक धर्म है। इस दौरान रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज ने मंत्री को पौधा एवं स्वामी जी की पुस्तक भेटकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से समाज सेवी प्रदीप बाजोरिया को सम्मानित की गई। कार्यक्रम के अवसर पर मिश्रा इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन हरिनारायण मिश्रा, नगर निगम मेयर परिषद के सदस्य गुरुदास चटजीं, आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. संजीत चटर्जी, तकनीशियन बेनु सेनगुप्ता, देबनाथ बनीं सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Oplus_0

You may also like

Leave a Comment