रानीगंज श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण में आसनसोल नर्सिंग बांध बालाजी धाम में रजत जयंती समारोह आगामी 10 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली रजत जयंती समारोह के प्रचार प्रसार एवं आमंत्रण प्रदान करने के उद्देश्य से श्री संतोष भाई जी एवं अयोध्या से पधारे गुरुवर त्यागी जी महाराज स्वामी दिलीप दास रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट अयोध्या धाम से उपस्थित हुए।
रानीगंज के श्री सीताराम जी मंदिर में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए 13 दिन के कार्यक्रम का उल्लेख किए। उन्होंने कहा कि यह सुनहरा अवसर कभी भी सनातन धर्म के लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए ।जब धरती पर कोई अच्छा संदेश आने वाला होता है। तभी संतों का समागम होता है। उन्होंने यह बताया कि हनुमान चालीसा का सामूहिक सवा लाख पाठ सुंदरकांड राम कथा एवं अनेकों तरह के भजन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर पर आयोजित की जाएगी एवं 13 दिनों तक निशुल्क प्रसाद की व्यवस्था की गई है। आसनसोल के पोलो ग्राउंड में समुचित व्यवस्था की गई है। उनके साथ बालाजी धाम के भक्तगण भी उपस्थित थे।
रानीगंज के श्री बड़ा बाजार महावीर मंदिर एवं श्री श्याम बाबा मंदिर में भी आमंत्रण पत्र के साथ पूरी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर रानीगंज श्री सीताराम जी मंदिर के अध्यक्ष विमल बाजोरिया सचिव प्रदीप सराय प्रसिद्ध समाजसेवी आरपी खेतान समेत यहां के लोगों ने संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।