
बीडीओ ने स्वयं स्वच्छता अभियान में उतरे
रानीगंज ।मेजिया ब्लॉक प्रशासन, ब्लॉक सामूहिक विकास अधिकारी (बीडीओ) डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान में उतरे एवं लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार की।
औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में मेजिया ब्लॉक में मच्छर जनित बीमारियों का प्रसार देखा जा सकता है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोगों का इस औद्योगिक क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों में नियमित लोगो का आवागमन होता है। इसलिए,अन्य राज्यों से मच्छर जनित बीमारियों के आने का खतरा भी बहुत अधिक है। ऐसे में मेजिया ब्लॉक प्रशासन ने बरसात की शुरुआत में ही कार्रवाई की। प्रचार के अलावा प्रखंड प्रशासन के सभी पदाधिकारी हाथों में टोकरी, कुदाल व झाड़ू लेकर सड़कों पर दिखे। जागरूकता रैली भी निकाली गई। प्रखंड प्रशासन शेख अब्दुल्ला ने कहा कि इस बीमारी का प्रकोप अभी नगण्य है। लेकिन सावधानी होनी चाहिए सावधानी रहने से ऐसे रोग नहीं पनप सकता वैसे भी डगू के मच्छर वैसे तो इस इलाके में नहीं देखी गई है फिर भी जैसा की जानकारों का मानना है डेंगू के रोगी के माध्यम से डेंगू फैलता है इन सब बातों को हम लोगों ने प्रचार प्रसार में लाने का प्रयास किया है।