Home Blog भाजपा विधायक अग्नि मित्रा पाल ने प्रदूषण फैलाने वाले फैक्ट्री गेम प्रबंधन को कारी चतावनी दी एक सप्ताह के अंदर यदि प्रदूषण नियंत्रण नहीं हई कार्रवाई होगी। बिमल देव gupta

भाजपा विधायक अग्नि मित्रा पाल ने प्रदूषण फैलाने वाले फैक्ट्री गेम प्रबंधन को कारी चतावनी दी एक सप्ताह के अंदर यदि प्रदूषण नियंत्रण नहीं हई कार्रवाई होगी। बिमल देव gupta

by Tehalka
0 comment

Oplus_131072
Oplus_131072

रानीगंज मंगलपुर औद्योगिक नगरी में आसनसोल दक्षिण विधानसभा के विधायक अग्निमित्र पाल बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर इलाके में एक के बाद एक फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री के मालिकों से अपील की कि रानीगंज के इस आंचल में स्पंज एवं आयरन फैक्ट्री की वजह से प्रदूषण फैल रही है और विशेष कर इस इलाके के ग्रामीण लोग काफी इस प्रदूषण से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी की एक सप्ताह के अंदर प्रदूषण विभाग की ओर से दी जाने वाली क्लीयरिंग सर्टिफिकेट एवं संबंधित कागजात तैयार रखें और प्रदूषण नियंत्रण यंत्र का ईमानदारी से इस्तेमाल करें।अन्यथा गंभीर परिणाम होगी कई फैक्ट्रियों में प्रदूषण को लेकर पिछले दिनों लंबी आंदोलन भी चली थी लेकिन बालाजी इंडस्ट्रीज में बैठक के दरमियान प्रबंधन की ओर से कृष्ण खातीवाला ने कहा कि हम लोगों ने अपने फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण के लिए जो भी उपयुक्त यंत्र है उसे हम लोग लागू करते हैं इतना ही नहीं हमारे फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण के तमाम नियमों का पालन भी किया जाता है जिसका सर्वेक्षण आप स्वयं भी कर सकते हैं हम लोग हमेशा अपडेट हैं क्या कोई और फैक्ट्री में यदि प्रदूषण नियंत्रण यंत्र उपयुक्त तरीके से नहीं चल रही है तो यह उनका निजी मामला है बता दे यहां की पिछले 1 महीने से रानीगंज इलाके में और जमुरिया इलाके में प्रदूषण की मात्रा इस कदर बढ़ गई है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।यही वजह है की आज भाजपा नेत्र नेत्री अग्निमित्र पाल इस क्षेत्र के दौर में आई।

Oplus_131072

You may also like

Leave a Comment