Home Blog रानीगंज सियरसोल राज मैदान में आगामी 5 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले “रानीगंज पुस्तक मेले” 2025 की तैयारी को लेकर रानीगंज पुस्तक मेला समिति के सदस्यों के साथ विधायक तापस बनर्जी ने निरीक्षण

रानीगंज सियरसोल राज मैदान में आगामी 5 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले “रानीगंज पुस्तक मेले” 2025 की तैयारी को लेकर रानीगंज पुस्तक मेला समिति के सदस्यों के साथ विधायक तापस बनर्जी ने निरीक्षण

by Tehalka
0 comment

रानीगंज सियरसोल राज मैदान में आगामी 5 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले “रानीगंज पुस्तक मेले” 2025 की तैयारी को लेकर रानीगंज पुस्तक मेला समिति के सदस्यों के साथ विधायक तापस बनर्जी ने निरीक्षण किया।   रानीगंजअचल के शिक्षकों के साथ  विधायक ने इस पुस्तक मेला को लेकर चर्चा किया और उन्होंने शिक्षकों को सुझाव दिया की पुस्तक मेला के प्रति अभी से ही छात्रों के पुस्तक मेला के महत्व को बताएं और उन्हें पुस्तक के प्रति जागरूक पर भी विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करने को कहा । संयोजन करता हूं की ओर से जुगल गुप्ता ने बताया कि इस मेले में पुस्तक के स्टॉल के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के भी स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें हस्त कर गाव से लेकर स्वयंवर गोष्टी तक तैयार की जाने वाली सामग्री भी इस मेल में उपलब्ध हो इसके लिए प्रबंधन की गई है उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक दिन पुस्तक मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावे आमोद प्रमोद के लिए विशेष रूप से खानपान की स्टॉल भी लगाई जाएगी।

You may also like

Leave a Comment