Home Blog जामुड़िया औद्योगिक छेत्र के हिजलगोड़ा मोड़ पर कारखाने की गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी होती है इन गाड़ियों से तेल चोरी करने की घटना सामने आई है घटना जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फाडी अंतर्गत हिजलगोड़ा मोड़ इलाके की है.

जामुड़िया औद्योगिक छेत्र के हिजलगोड़ा मोड़ पर कारखाने की गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी होती है इन गाड़ियों से तेल चोरी करने की घटना सामने आई है घटना जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फाडी अंतर्गत हिजलगोड़ा मोड़ इलाके की है.

by Tehalka
0 comment

जामुड़िया : जामुड़िया औद्योगिक छेत्र के हिजलगोड़ा मोड़ पर कारखाने की गाड़ियां सड़क के किनारे खड़ी होती है इन गाड़ियों से तेल चोरी करने की घटना सामने आई है घटना जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फाडी अंतर्गत हिजलगोड़ा मोड़ इलाके की है.
जामुड़िया औद्योगिक इलाके के विभिन्न कारखानों में दूर-दूर से बड़े वाहन आते हैं कारखाने में प्रवेश के लिए या किसी अन्य कारण से इन्हें सड़क के किनारे खड़ा किया जाता है और उन खड़ी गाड़ियों से लंबे समय से तेल चोरी हो रही थी , सभी गाड़िया के मालिकों ने इसकी शिकायत जामुड़िया थाना और केंदा फाड़ी में की गई थी पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे तेल चोरी रोकने के लिए पुलिस इलाके में निगरानी कर रही थी , लेकिन फिर भी तेल चोरी का धंधा बंद नहीं हुआ है ऐसी ही एक घटना फिर से नजर आई जब चार लोग एक खड़ी गाड़ी से तेल निकाल रहे थे, तभी ड्राइवर की नजर तेल चोरी करते हुवे चार लोगो पर पड़ी तो ड्राइवर ने चारो तेल चोरो को पकड़ने की कोशिश परंतु दो लोग भाग गए और दो लोगों को पकड़ लिया गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही बाकी ड्राइवर भी मौके पर आ गए और 2 लोगों को पकड़कर बहादुरपुर पेट्रोल पंप के बगल के एक होटल में ले गए इसकी सूचना जामुड़िया थाना केंदा फाड़ी की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर आकर दोनों लोगों का पकड़ कर पूछताछ करने लगी तो उन्होंने बताया कि उनके दो और साथी है उन्होंने कबूल किया कि हम लोग कई दिनों से गाड़ियों से तेल चोरी कर रहे थे तेल चोरी के आरोप में पुलिस दोनों लोगों को केंदा फाड़ी ले गयी.
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यह यह घटना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार जामुड़िया औद्योगिक कारखाने के बाहर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी की घटना सामने आ चुकी है हमेशा की तरह प्रशासन छापेमारी करती है और कुछ तेल चोर पकड़े भी गये थे लेकिन फिर भी चोरों का उत्पात कम नहीं हुआ है, क्या प्रशासन इस संबंध में कोई सख्त कार्रवाई करेंगी?

You may also like

Leave a Comment