जामुड़िया:जामुड़िया बाजार में महावीर अखाड़ा व पगड़ी वितरण के साथ मा दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हो गया।पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच जामुड़िया में महावीर अखाड़ा शान्ति पुर्ण रुप से सम्पन्न हुआ।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामुड़िया के एबी पिट,थानामोड़,जामुड़िया तीन नम्बर पम्प हाउस एवं जामुड़िया हार्टतल्ला दुर्गा सेवा समिति महावीर अखाड़ा कमिटी द्वारा अपने अपने इलाकों से आए हुए सभी अतिथियों को सम्मान समारोह पगड़ी देकर किया गया।इस दौरान अखाड़ा कमिटी द्वारा जामुड़िया बाजार में लाठी डंडे से अपने अपने कला को प्रस्तुत किया गया।वही इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी रही तथा जामुड़िया थाने की पुलिस निगरानी जगह जगह पर रखे थी।इस मौके पर डीसी सेन्ट्रल,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,सीआई सुशांतो चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,ट्रफिक मुख्य अधिकारी प्रदीप मंडल,ट्रफिक ओसी प्रश्नजीत मंडल,आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सुब्रतो अधिकारी,जामुड़िया बोरो चेयरमैन शेख शानदार,युवा तृणमूल नेता प्रेमपाल सिंह,साधन राय, शेख दिलदार,पवन अग्रवाल,जयप्रकाश डोकानिया, महेश सावड़िया आदि प्रमुख रूप सेउपस्थित थे।
जामुड़िया ब्लॉक तथा जामुड़िया पंचायत समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य बांधव शरद सम्मान
जामुड़िया:जामुड़िया ब्लॉक तथा जामुड़िया पंचायत समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य बांधव शरद सम्मान 2024 के तहत जामुड़िया क्षेत्र के उत्कृष्ट पूजा समितियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रथम पुरस्कार परसिया जनकल्याण समिति,द्वितीय पुरस्कार रविन्द्र नगर कॉलोनी दुर्गापूजा समिति तथा तृतीय पुरस्कार खास केंदा दुर्गा पूजा समिति को दिया गया।शरद सम्मान समारोह के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्या पुतुल बनर्जी,जामुड़िया पंचायत समिति के सह सभापति सिद्धार्थ राना,जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी,केंदा फाड़ी प्रभारी लक्खी नारायण दे आदि प्रमुख रूप से जिम्मेवार थे।रवींद्र नगर कॉलोनी दुर्गापूजा समिति के सचिव पवन मोदी ने कहा कि हर वर्ष की तरह शरद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पूजा समितियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान उत्कृष्ट पंडाल,मूर्ति तथा विद्युति साज सज्जा में अच्छा प्रदर्श करने वाले पूजा समितियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया गया।