Home Blog 65वीं चार्टर नाइट समारोह में वरिष्ठ सदस्यों को म्मानित की गई

65वीं चार्टर नाइट समारोह में वरिष्ठ सदस्यों को म्मानित की गई

by Tehalka
0 comment

रानीगंज लायंस क्लब की ओर से क्लब में आयोजित लायंस कम्युनिटी हॉल में की गई। कार्यक्रम का अध्यक्षता राजेश साव ने कया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुनील गनेड़ी वाला ने कहा किहमारे सभी वरिष्ठ सदस्य (जो लायनवाद में 15 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं)* को हमारी 65वीं चार्टर नाइट समारोह में सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर जिला पाल लायन डॉक्टर नवरुणा ठाकुर गुहा ने क्लब का ऑफिशल विजिट भी किया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रानीगंज लायंस क्लब का अहम भूमिका होगी पूरे जिला भर में ही नहीं इस क्लब का विश्व में एक विशेष स्थान है। जिसे कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने इस वर्ष होने वाली कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों का अहम भूमिका रहा इस अवसर पर पूर्व जिला पाल डॉक्टर एस के बसु डॉक्टर पी आर घोष डॉक्टर स्नेहाशीष, डॉक्टर शेख मईमुद्दीन, उपाध्यक्ष बानी चटर्जी प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर हैदराबाद में होने वाली सम्मेलन की जानकारी संयोजक मनजीत सिंह ने दिया।

You may also like

Leave a Comment