Home Blog जमुरिया में नाका चेकिंग , रानीगंज शिवरी हाईवे

जमुरिया में नाका चेकिंग , रानीगंज शिवरी हाईवे

by Tehalka
0 comment

जामुड़िया:जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के चाकदोला मोड़ के पास मंगलवार को पुलिस द्वारा अचानक नाका चेकिंग किया गया।इस दौरान आने जाने वाले चार पहिया वाहन तथा मोटरसाइकिल वाहनों की जांच किया गया।केंदा पुलिस फाड़ी के सब इंस्पेक्टर असीम दे के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान बीरभूम जिला के सीऊडी,दुबराजपुर,उखड़ा,पांडेश्वर से आने जाने वाले वाहन तथा आसनसोल,रानीगंज,बांकुड़ा जिला से आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया।मालूम हो की केंदा फाड़ी के नए प्रभारी के तौर पर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण दे द्वारा पदभार संभालने के बाद केंदा फाड़ी पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को और दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।इसी क्रम में पुलिस द्वारा चाकदोला मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया।वही पुलिस के इस मुहिम को स्थानीय लोगों द्वारा सराहना करते हुए कहा गया की बीच बीच में इस तरह की जांच किए जाने से इलाका में कायदा कानून सुचारू रहेगा।

Oplus_0

You may also like

Leave a Comment