रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्समे आयोजित संगोष्ठी में पोस्टल विभाग से जुड़े समस्या और समाधान के साथ आने वाले समय समय मैं विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अमित भूत,अध्यक्ष, डाक समिति प्रमुख
रानीगंज पोस्ट ऑफिस में होने वाली समस्या को बहुत ही प्रैक्टिकल रूप में रखा जिसमें ग्राहकों की होने वाली सुविधा में प्रमुख रूप से महिला एवं वरिष्ठ नागरिक की समस्या को उजागर किया वहीं दूसरी ओर शौचालय एवं एटीएम की समस्या पर प्रकाश डालें।
अंशुमान वेदांती, वरिष्ठ अधीक्षक, डाकघर (आसनसोल डिवीजन) सर्विस समस्याओं पर अपना मंतव्य देते हुए कहा कि हमलग हम लोग आपकेसवक हैं सर्विस प्रदान करना हमारा उद्देश्य है और आने वाले समय में बहुत सारे सुविधा को लेकर आ रहे हैं आधुनिक रूप में बीएसएनल एवं डाक विभाग आपकी सेवा के लिए भी तत्पर रहेंगे। इस संगोष्ठी मेंसीमा कुमारी, निरीक्षक, रानीगंज उपमंडलसुगता रॉय, विपणन कार्यकारी, रानीगंज मुख्य डाकघर उपस्थित हए। कार्यक्रम का अध्यक्षता रोहित खेतानन किया। सचिन अरुण में कुंडू ने प्रतिवेदन प्रस्तु की। संयोजक अरुण भारतीय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।