रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गर्ल्स कॉलेज में होने वाली राष्ट्रीय एकता शिविर को लेकर विशेष जानकारी दी गई। जिसमें संयोजन करता हूं की ओर से संचालक अनुराधा मालिया, प्रोफेसर तुषार कांति बनर्जी प्रसिपल छवि दे ने कहीं इस वर्षों न स स NSS के क्षेत्रीय निदेशालय, कोलकाता और भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता शिविर (NIC) का आयोजन पश्चिम बर्धमान जिले के रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक करने का निर्णय लिया है। इस शिविर में 17 राज्यों (असम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, केरल, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल) से 210 NSS स्वयंसेवक और कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे। एवं इस कार्यक्रम में पूर्व मुखमंत्री उत्तराखंड श्री भगत सिंह कोसीयारी एवं विशेष अतिथि विधायक तपोश बनर्जी ।
: बिहारी नाथ मंदिर इलाके में एजुकेशन फॉर ऑल की ओर से स्वर्गीय रामोतार बाजोरिया परिवार ने जरूरतमंद लोगों के बीच स्वेटर एवं कंबल वितरण की गई
बांकुड़ा जिला के बिहारी नाथ मंदिर इलाके में एजुकेशन फॉर ऑल की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच स्वेटर एवं कंबल वितरण की गई मुख्य रूप से उपस्थित बाजोरिया सेवा ट्रस्ट की ओरस पवन बाजोरिया ने कहा कि इस तरह के कार्य के लिए बाजोरिया ट्रस्ट हमेशा सहयोग के लिए उपस्थित रहने का प्रयास करता है। मैं मानता हूं कि जब भी अवसर मिले प्रत्येकव्क्ति को अपने-अपने तरीके से जरूरतमंद लोगों के साथ अवश्य खड़ा रहे।
एजुकेशन फॉर ऑल के संयोजक वासुदेव गोस्वामी ने कहा कि इसश्वर की कृपा से लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ाके की सर्दी में, बिहारीनाथ हिल के चार पहाड़ी गांवों के 250 बच्चों को स्वेटर और टोपी वितरित किए, साथ ही 50 बुजुर्ग महिलाओं को गर्म कंबल प्रदान किए।
हम दिल से श्री पवन बजोरिया जी का आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी आर्थिक मदद से यह पुण्य कार्य सफल हो सका।