रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से रानीगंज के स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार और उनके सन्ग सहायक स्टेशन मास्टर साथ एक संगोष्ठी की गई। जिसमें रानीगंज रेलवे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा एवं समस्या को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई ।जिसमें चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार आर पी खेतान ने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के इतिहास पर पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने दुख व्यक्त किया कि रानीगंज एक ऐतिहासिक और हेरिटेज रेलवे स्टेशन होने के बावजूद भी यहां के यात्रियों को सुविधा नहीं मिलती है ।
आज भी विकास मुल्क समय में अपेक्षित है दूसरी ओर रानीगंज के गुड सेड की समस्या का मामला गंभीरता से उठाई गई। हालांकि समस्या के निदान के लिए उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 2 महीना पहले मैं यहां आया हूं आते ही यहां की समस्याओं को लेकर कार्य भी शुरू की है आगे भी शुरू रहेगी आप सभी का सहयोग चाहिए।
पत्रकार विमल देव गुप्ता ने कहा कि भारत का प्रथम रेलवे स्टेशन है आज यहां दिल्ली जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है जबकि तीन ट्रेन इसके पहले चलती थी दुख जताया की विकास मूलक इस समय में एक के बाद एक बंदे भारत जैसे ट्रेन इस मार्ग से गुजरती है लेकिन यहां के लोगों को इसकी सुविधा प्राप्त नहीं होती क्योंकि इसका ठहराव यहां नहीं है रेल आम जनता के लिए था लेकिन आज वह बात नहीं दिख रही है कार्यक्रम का संचालन करते हुए हर्षवर्धन खेतान ने करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक स्टेशन के लिए हम सभी को विचार करना होगा और यहां की समस्याओं को पहुंचना होगा इसके लिए हम लोग आपके साथ हैं कार्यक्रम का अध्यक्षता अरुण भारतीय ने किया