
स्पोर्ट्स असेंबली मे आर्ट जिम्नेशियम काउद्घाटन
रानीगंज। स्पोर्ट्स असेंबली रानीगंज में नव निर्मित आर्ट जिम्नेशियम का उद्घाटन मिशन अस्पताल दुर्गापुर के प्रमुख डॉक्टर सत्यजीत बोस एवं उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने की उनके साथ संस्था के संस्थापक सदस्य उपस्थित रहे।

डॉक्टर सत्यजीत बोस ने कहा कि रानीगंज वाशियो का मैं आभारी हूं क्योंकि यहां के लोगों के सहयोग से आज मिशन अस्पताल एक मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक तरफ जहां अमेरिका जैसे देश के कुछ दवा विक्रेता विभिन्न रूप से शोषण कर रहे हैं वहीं कोको कोला जैसे कोल्ड ड्रिंक जहर के समान हमें परोस रहे हैं। सावधान होने की जरूरत है। हॉट अटैक जैसे बीमारी आज बच्चों से लेकर कम उम्र के लोगों में देखी जा रही है। आंखों में आंसू लिए चिकित्सा करता हूं। उन्होंने कहा हृदय रोग से बचने के लिए एक ही मंत्र है धुरुम पान, शराब का सेवन , चीनी का उपयोग बंद, भोजन पर नियंत्रण है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि रानीगंजको ग्रीन टाउन बनाएं इसके लिए हम आपके साथ हैं क्योंकि रानीगंज एक रुखा शहर दिखता है। उन्होंने स्पोर्ट्स असेंबली के सदस्यों के लिए मिशन अस्पताल में चिकित्सा पर10 फ़ीसदी छूट का घोषणा किया। संस्था के संस्थापक सदस्य आरपी खतान ने सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रमका अध्यक्षता कमल नयन झुनझुनवालाने किया प्रतिवेदन सचिन मनोज शर्मा ने की संचालन सौरव खेतान ने की। संयोजक प्रमुख रूपसे पूर्व अध्यक्षअनीश पोदार,सतीश खेमका ने की। इस अवसर पर पत्रकार विमलदेव गुप्ता द्वारा रचित पुस्तक बढ़ते कदम का अवलोकन करते डीआर सत्यजीत बोस

